गाँठ या यों कहें ग्रंथि
रिश्तों के जीवन में
बाधा भी बनती हैं
और स्वावलोकन का कारण भी,
बेहतर इंसान बनने की ओर
प्रेरित भी करती हैं,
और अहंकार में लिप्त रहने की
ओर खींचती भी हैं।
गाँठे हमेशा अपने रूप को
बदलती हैं,
अनुभव व समय के साथ,
सकारात्मक सोच
व रिश्तों की प्रगाढ़तावश।
परंतु यदि
अपने दम्भ में ग्रसित मानसिकता
व्यक्ति पर हावी होती जाती है
तो यही ग्रंथि
और कठोर हो जाती है,
और शरीर के राख होने तक
उसकी कठोरता जस की तस रहती है।
गाँठ को सरल करने
व उसके स्वरूप को कठोरता से
कोमलता के रास्ते होते हुए
सहज भाव से खोलने की प्रक्रिया में
किसी न किसी को झुकना होता है,
रिश्तों को नैसर्गिक
एवं सुचारु रूप से
जीवित रखने की ख़ातिर।
भाषा अनुभूति को अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। जीवन को देखने का सबका दृष्टिकोण अलग होता है। चिंतन व मंथन से विचार का जन्म होता है, वहीं अवलोकन से अनुभूति के दर्शन का ज्ञान होता है। जो कुछ अच्छा लगता है, उसको अपने नैसर्गिक प्रवाह में रखने का मेरा प्रयास है यह ब्लॉग। भाषा के बंधन से परे ..
Wednesday, April 24, 2024
Subscribe to:
Comments (Atom)
रिश्ते 36
रिश्तों का गणित अनूठा होता है हिसाब-किताब जोड़ना-घटाना गुणा-भाग मोल-भाव लेना-देना यह सब रिश्तों को कमजोर करता है फिर भी प्रायः जोड़ना-घटाना ...
-
'खुब्लेई शिबुन चीड़वन’ 2018, माधवेन्द्र, मानव प्रकाशन, कोलकाता, प्रष्ठ 116 पूर्वोत्तर भारत, भारत की मुख्यधारा से बहुत भिन्न है। भारत, जि...
-
(pc: https://www.merriam-webster.com/words-at-play/difference-between-luggage-and-baggage) कितना सामान है हम सब कितना सामान इकट्ठा कर लेते ...
-
सामान्य परिस्थितियों में रिश्ते की पहचान करना मुश्किल होता है, सब कुछ सामान्य गति से सामान्य रूप से चलता रहता है, मुसीबत के समय में रिश्त...