Sunday, April 4, 2021

रिश्ते 15

आँखों की बारिश से रिश्ते नम होते हैं, 
कटु शब्दों के प्रयोग से रिश्ते कटु होते जाते हैं, 
मुस्कराहट से सरल हो जाते हैं, 
कमज़ोर कानों से बिगड़ते भी हैं, 
अकड़ से बहक जाते हैं, 
शालीनता से मधुर हो जाते हैं, 
कटाक्षों से कड़वे हो जाते हैं. 

परंतु यदि रिश्ते में 
समर्पण और विश्वास हो तो 
इन सबका कुछ ख़ास असर नहीं होता है. 

रिश्ते कभी-कभी किश्तों से लगते हैं, 
अपनी वैधता के साथ चलते हैं, 
बनते बिगड़ते हैं, 
फिर भी चलते रहते हैं.

No comments:

Post a Comment

रिश्ते 30

गाँठ या यों कहें ग्रंथि रिश्तों के जीवन में बाधा भी बनती हैं और स्वावलोकन का कारण भी, बेहतर इंसान बनने की ओर प्रेरित भी करती हैं, और अहंकार ...