Sunday, April 4, 2021

रिश्ते 15

आँखों की बारिश से रिश्ते नम होते हैं, 
कटु शब्दों के प्रयोग से रिश्ते कटु होते जाते हैं, 
मुस्कराहट से सरल हो जाते हैं, 
कमज़ोर कानों से बिगड़ते भी हैं, 
अकड़ से बहक जाते हैं, 
शालीनता से मधुर हो जाते हैं, 
कटाक्षों से कड़वे हो जाते हैं. 

परंतु यदि रिश्ते में 
समर्पण और विश्वास हो तो 
इन सबका कुछ ख़ास असर नहीं होता है. 

रिश्ते कभी-कभी किश्तों से लगते हैं, 
अपनी वैधता के साथ चलते हैं, 
बनते बिगड़ते हैं, 
फिर भी चलते रहते हैं.

No comments:

Post a Comment

रिश्ते 36

रिश्तों का गणित अनूठा होता है हिसाब-किताब जोड़ना-घटाना गुणा-भाग मोल-भाव लेना-देना यह सब रिश्तों को कमजोर करता है फिर भी प्रायः जोड़ना-घटाना ...