Wednesday, February 9, 2022

रिश्ते 19

दरवाज़ों से प्रवेश करते हैं रिश्ते
चौखटें लांघते हैं
खिड़कियों से झांकते हैं
रोशनदानों को निहारते हैं
चहारदीवारी पर छलांग लगाते हैं
छतों पर घूमते हैं
दुछत्तियों में छिपते हैं
कमरों में भटकते हैं

रिश्ते पर्दे हटाते हैं और डालते भी हैं
करवटें बदलते हैं
दरारों से झांकते हैं
कई बार कोनों में दुबकते भी हैं
आँगन में छाँव तलाशते हैं
परछाई से साथ चलते हैं

दीवारों पर टांग दिए जाते हैं
बड़े क़रीने से
फूलमालाओं के साथ
रिश्ते चलते रहते हैं
यादों के साथ
रुकते तो हम हैं.


No comments:

Post a Comment

रिश्ते 33

रिश्तों का साया  सुकून देता है,  अपनी ऊर्जा को  सकारात्मक तरीक़े से  प्रयोग करने को प्रेरित करता है,  चिंताओं से मुक्त रखता है  और विश्वास क...