रिश्तों का अपना संगीत होता है,
अपनी राग-रागिनियों में मुग्ध रिश्ते
झूमते हैं, नाचते हैं.
रिश्तों का आरोह-अवरोह रोचक होता है,
रिश्तों की वीणा तभी तक कर्णप्रिय होती है
जब तक वाणी में शालीनता रहती है
अन्यथा जीवन में सुरदोष का आगमन होता है.
रिश्तों की बांसुरी मनमोहक लगती है
पर जब रिश्तों की ढोलक को
ज़्यादा पीटा जाता है
तो कान ख़राब हो जाते हैं.
जिस प्रकार मधुर संगीत में
यथोचित संतुलन की आवश्यकता होती है
उसी प्रकार रिश्तों की प्रगाढ़ता व बेहतरी के लिए
संतुलन ज़रूरी होता है
#सम्बंध #परिस्थिति #रिश्ते #Rishtey #Sambandh #संगीत
भाषा अनुभूति को अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। जीवन को देखने का सबका दृष्टिकोण अलग होता है। चिंतन व मंथन से विचार का जन्म होता है, वहीं अवलोकन से अनुभूति के दर्शन का ज्ञान होता है। जो कुछ अच्छा लगता है, उसको अपने नैसर्गिक प्रवाह में रखने का मेरा प्रयास है यह ब्लॉग। भाषा के बंधन से परे ..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
रिश्ते 35
रिश्तों का भूगोल निराला होता है दूरियाँ या नज़दीकियाँ उतनी महत्वपूर्ण नहीं होतीं जितना रिश्तों को बनाये रखने का आशय व रिश्तों में विश्यास, ...
-
'खुब्लेई शिबुन चीड़वन’ 2018, माधवेन्द्र, मानव प्रकाशन, कोलकाता, प्रष्ठ 116 पूर्वोत्तर भारत, भारत की मुख्यधारा से बहुत भिन्न है। भारत, जि...
-
रिश्तों का आकाश क्षेत्र, धरती के विस्तार की सीमा से अधिक होता है रिश्तों की सूक्ष्मता, स्थूल कृत्यों से अभिव्यक्त नहीं की जा सकती शब्दों, स...
-
सामान्य परिस्थितियों में रिश्ते की पहचान करना मुश्किल होता है, सब कुछ सामान्य गति से सामान्य रूप से चलता रहता है, मुसीबत के समय में रिश्त...
No comments:
Post a Comment