Friday, March 12, 2021

रिश्ते 6

दोस्ती के रिश्ते के भी
कई रूप होते हैं.
इस अवसरवादी समय में
दोस्ती के रिश्ते के साथ
जितने प्रयोग हुए हैं
शायद ही किसी और रिश्ते के साथ हुए हों,
दुरुपयोग भी. 
 
इनमें से वे जिनकी बुनियाद
केवल अपना मतलब पूरा करने की होती है,
मतलबानुसार ख़त्म हो जाते हैं,
सही मायने में तो
उन्हें रिश्ता माना ही नहीं जाना चाहिए
लेकिन फिर भी लोग उन्हें भी
रिश्ता कहते हैं
तो ठीक है मान लेते हैं,
लेकिन ऐसे रिश्तों की
कोई उम्र नहीं होती
सो ऐसे रिश्ते चलते नहीं हैं,
बल्कि चलाए जाते हैं.
सुविधानुसार. 
समयानुसार.  

No comments:

Post a Comment

रिश्ते 33

रिश्तों का साया  सुकून देता है,  अपनी ऊर्जा को  सकारात्मक तरीक़े से  प्रयोग करने को प्रेरित करता है,  चिंताओं से मुक्त रखता है  और विश्वास क...