Sunday, March 14, 2021

रिश्ते 7

एक और रूप होता है, रिश्तों का.
प्लेटफ़ॉर्म के रिश्ते*
या प्लेटफ़ॉर्म की दोस्ती.
जो एक समय पर बनती है
और मंज़िल पर पहुँचकर
समाप्त हो जाती है.
इस दोस्ती के रिश्ते में
मतलब जैसा कुछ नहीं होता,
ऐसे रिश्ते यों ही टाइम पास करने के लिए
बनाए जाते हैं,
इनमें मूलतः
निभाने जैसा भी कुछ नहीं होता,
एक प्लेटफ़ॉर्म पर बने रिश्ते में साथ
केवल अपने गंतव्य तक पहुँचने तक का होता है.
प्रायः इनको भुला दिया जाता है
परंतु इनमें से कभी कभी
कुछ ऐसे रिश्ते बन जाते हैं
जिनको कोई भी भुला नहीं सकता,
इनमें से कुछ परस्पर प्रयासों से
निरन्तर चलते जाते हैं,
खून के रिश्ते पर
हावी भी हो जाते हैं,
हम रुकते हैं,
रिश्ते चलते जाते हैं.

============

*मैंने प्रथम वार इन रिश्तों के बारे में क़रीब २५ वर्ष पूर्व सोचा था व मित्रों से साझा किया था, कई वर्षों बाद एक मित्र ने उसको कोट किया, जिसके कारण उसकी याद ताज़ा हो गई

No comments:

Post a Comment

रिश्ते 30

गाँठ या यों कहें ग्रंथि रिश्तों के जीवन में बाधा भी बनती हैं और स्वावलोकन का कारण भी, बेहतर इंसान बनने की ओर प्रेरित भी करती हैं, और अहंकार ...